अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

0
1835

नकली पैर, कैलिपर्स, स्मार्ट केन पाकर दृष्टिबाधित और निःशक्तजन हुए उत्साहित

100 दिव्यांगो को निःशुल्क मिला कृत्रिम अंग 

रायपुर – अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर तीन दिसम्बर को प्रदेश के विभिन्न जिलों में दिव्यांगजनों का परीक्षण एवं प्रमाणीकरण के लिए जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में कोण्डागांव जिले के कलेक्टर श्री नीलकंठ टीकाम के मार्गदर्शन में ग्राम मसोरा में दिव्यांगों का परीक्षण एवं प्रमाणीकरण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान पात्र दिव्यांग हितग्राहियों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किया गया। इसमें 14 हितग्राहियो को ट्रायसाइकिल, 5 व्हील चेयर, 9 बैसाखी, 11 वॉकिंग स्टिक, ब्रेल किट, 8 एमआर किट, डेजी प्लेयर, श्रवण यंत्र, एक स्मार्ट कैन, 3 स्मार्ट फोन, रोलेटर, तीन नकली पैर, नकली हाथ, 20 कैलिपर्स, एक एडीएल किट प्रदान किए गए। 
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशक्तजनांे को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए समावेशी विकास के बेहतर अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं, ताकि दिव्यांगजन सामान्य समुदाय के साथ समायोजित होकर साहस और विश्वास के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री टीकाम द्वारा शिविर में दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान और स्मार्ट फोन एवं स्मार्ट केन भी प्रदान किए गए। शिविर में उपस्थित दृष्टिबाधित एवं अन्य दिव्यांगजन स्मार्ट फोन, स्मार्ट केन एवं अन्य उपकरण यंत्र पाकर उत्साहित हुए और उनके चेहरों पर रौनक आ गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here