छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक ने लोगो मे खलबली मचा दी है, जिसको लेकर शासन प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है। बतादें की प्रदेश के कोरिया जिला के बैकुण्ठपुर स्थित शासकीय पोल्ट्री फार्म में एवीयन एन्फ्लुएन्जा (बर्ड फ्लू) फैलने की खबर है जिसके चलते सरकार ने मुर्गा बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही शासकीय पोल्ट्री फार्म के 3 हजार मुर्गियों, 4 हजार चूजों को एवं 2 हजार से ऊपर अण्डों सहित 40 क्विंटल दानों को नष्ट कर दिया गया है।
शासकीय पोल्ट्री फार्म बैकुंठपुर में इस माह की 7 दिसंबर को बड़ी संख्या में मुर्गे और बटेर की मौत हो गयी थी। जिसके बाद पोल्ट्री फार्म से मुर्गो व बटेर की सप्लाई बंद कर दी गई। 8 दिसंबर को विभाग ने इसका कारण जानने के लिए इसका सैंपल मप्र के जबलपुर स्थित पशु चिकित्सा लैब भेजा। लैब के रिपोर्ट में सीआरडी रोग की पुष्टि हुई। जब उपचार के बाद भी हालत नही सुधरी तब पशु चिकित्सा संस्थान की टीम ने पोल्ट्री फार्म के सेंपल को बर्ड फ्लू परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा। जहां के रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गयी और 24 दिसंबर को रिपोर्ट राज्य शासन को भेजा गया। राज्य सरकार के निर्देश पर रैपिड रिस्पांस टीम बनाकर मुर्गे मुर्गियां, चूजे और अंडों को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। यही नहीं 40 क्विंटल कुक्कुट आहार को भी नष्ट कर दिया गया।
जिला कलेक्टर व स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की
जिले के कलेक्टर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि “ संक्रमण से बचने के लिए कुछ दिन मुर्गी, अंडा खाने से परहेज करे| साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने भी अपील की है कि, “ जिस किसी को भी सर्दी, खांसी के साथ तेज बुखार के लक्षण दिखाए दे तत्काल डॉ की सलाह के साथ चिकित्सा लाभ ले|”