सभी पंचायत प्रतिनिधि निर्विरोध चयनित
सरपंच के लिए जानकी ध्रुव चयनित
बागबाहरा – विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बी.के.बाहरा में पूर्व सांसद प्रतिनिधि पुनितराम साहू के मार्गदर्शन में पंचायत चुनाव को लेकर समस्त ग्रामवासियो का आवश्यक बैठक आहूत किया गया.जिसमे सभी ग्राम वासियो ने पंचायत प्रतिनिधियों को निर्विरोध चयनित करने का निर्णय लिया.तथा पंचायत चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियो का नाम आमंत्रित कर सूची तैयार की गई.बैठक में सभी पंचायत प्रतिनिधियों का चयन करने के लिए सभी वर्ग के समाज प्रमुख का तीन-तीन सदस्य का चयनित किया गया.चयन कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से सरपंच पद के लिए श्रीमती जानकी धुव का चयन किया गया.उसी प्रकार पंच पद के लिए वार्ड न.01 से बिसंभर निषाद,वार्ड नं.02 से श्रीमती भुजंतीन धुव,वार्ड न.03 से पीलूराम सेन,वार्ड नं.04श्रीमती हेमप्रभा,वार्ड नं.05 से जनक ध्रुव,वार्ड नं.06 से ज्योति साहू, वार्ड न.07 से रामेश्वरी साहू,वार्ड नं.08 से संतराम बरिहा, वार्ड नं.09 से हेमबाई बरिहा,वार्ड नं.10 से रोहित ध्रुव,वार्ड नं.11 से तुलसा ध्रुव का नाम चयनित किया गया
इस प्रकार निर्विरोध चयनित होने के बाद इस ग्राम के पंचायत चुनाव पर विराम लग गया.सभी ग्रामवासी चयनित प्रतिनिधियो को नये वर्ष में 3 जनवरी को साथ लेकर बैंडबाजे के साथ नामांकन दाखिल करेंगे.अब इस पोलिंग बूथ पर केवल जनपद एवं जिला सदस्य के लिए मतदान होगा.इस प्रकार ग्रामीणों ने निर्विरोध चयन कर एक आदर्श पंचायत का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है.पंचायत प्रतिनिधियो का निर्विरोध चयन प्रक्रिया में ग्राम प्रमुख केशव राम साहू,पंचू ध्रुव,देवसिंग ध्रुव,ओघराम ध्रुव,हनुमान ध्रुव,सेवक ध्रुव,फिरतुराम ध्रुव,मोहित साहू,केशव पटेल,खेमराज साहू,रमेश तिवारी,कलिन्द्री बरिहा,सहित सभी ग्रामवासियो का महत्वपूर्ण भूमिका रहा.इस महत्वपूर्ण चुनावी बैठक में भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे ।