भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया काला दिवस :- जसराज

0
235

भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज(बाला) चन्द्राकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार द्वारा 18+ युवाओं के टीकाकरण रोकने के खिलाफ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर महासमुंद जिले के सभी 18 मंडलों के 1076 पोलिंग बूथ पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा भूपेश सरकार के खिलाफ काला दिवस मनाया गया । भाजयुमो के इस विरोध प्रदर्शन को भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी , सरला कोसरिया , पूनम चंद्राकर , शंकर अग्रवाल , इंद्रजीत सिंह गोल्डी ,प्रदीप चंद्राकर सहित सभी भाजपा मंडल के अध्यक्षों , सभी मोर्चा के पदाधिकारियों , के साथ 18+ आयु के युवाओं ने अपना समर्थन देकर विरोध दर्ज कराया ।
महासमुंद जिले के सभी मंडल व बूथो मे भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण रोकने के लिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया मे हैशटैग ब्लैक डे फार छत्तीसगढ़ के साथ वीडियो और फोटो पोस्ट कर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला । भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अपने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्म पर अपनी डीपी भी ब्लैक कर सांकेतिक विरोध दर्ज किया ।
कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए जसराज ने कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए हर बार केन्द्र सरकार को कटघरे मे खडा करते है हर एक मामले मे पत्र लिखते है , वैक्सीनेशन को लेकर इनकी तैयारी नहीं थी और वैक्सीनेशन को लेकर इन्होंने ऐसी योजना बनाई जिसे हाईकोर्ट ने अस्वीकार कर राज्य सरकार को फटकार लगाई हम इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को जगाना चाहते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here