बागबाहरा – आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुए आज बागबाहरा टाउन हाल में पुलिस विभाग द्वारा कार्यशाला लगाई गई । इस पुलिस कार्यशाला को संबोधित करते हुए निर्वाचन प्रशिक्षण अधिकारी राजेश कौशिक ने बताया की जिसमे संवेदन शील मतदान केंद्रों की पहचान , वल्लनरेबल मतदान केंद्रों की पहचान , मतदान दलों के साथ रवानगी , मतदान दलों की शकुशल वापसी , पीठासीन अधिकारियों के बिना इजाजत के मतदान के दिन पुलिस रूम में प्रवेश निषेध । मतदाताओं के कतार में बाहरी सुरक्षाओ की निगरानी , राजनैतिक दलों के सुरक्षा कर्मी बाहर रहने ,
Z प्लस सुरक्षा कर्मी की इंट्री सिर्फ मतदान केंद्रों तक ही रहेगी सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई । इस विधानसभा पुलिस कार्यशाला में शारिका वैद्य (डी.एस.पी.महासमुंद) प्रेम लाल साहू (डी एस पी पिथोरा) अजय शंकर त्रिपाठी (डी. एस. पी.बागबाहरा) , लीलाधर कंवर (तहसीलदार बागबाहरा) महेश साहू (थाना प्रभारी बागबाहरा) सहित अनुविभाग पिथौरा एवम बागबाहरा अनुविभाग के थाना एवम चौकी प्रभारी सहित पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ।