रायपुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए भेजे गए निमंत्रण को आज संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने असम के मुख्यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल को दिया। श्री भगत ने असम के मुख्यमंत्री से वहां के लोक कलाकारों का दल छत्तीसगढ़ के इस आयोजन में भेजने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री सोनोवाल ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आमंत्रण स्वीकार किया और असम के आदिवासी नर्तक दलों को रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में भेजने की सहमति जताई है। श्री भगत ने मुख्यमंत्री श्री सोनोवाल को छत्तीसगढ़ की संस्कृति, पर्यटन और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। श्री भगत ने श्री सोनोवाल से असम और छत्तीसगढ़ की विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की।