बागबाहरा – 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर शा.उ.मा.विद्यालय तेंदूकोना में जूनियर रेड क्रॉस, गौरैया इको क्लब के प्रयासों व लक्ष्य कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर तेंदुकोना के सहयोग से कैरियर गाइडेन्स का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमे अतिथि एवं मार्गदर्शक की भूमिका में डॉ. कृष्ण कुमार साहू प्रसिद्ध साहित्यकार एवं सहायक प्राध्यापक शा.महाविद्यालय बागबाहरा एवं गोविंदा चंद्राकर सर (शिक्षक एवं संचालक गोविंदा सर क्लासेस बागबाहरा) एवं भारती प्रेम प्रकाश साहू( निजी क्षेत्र में कार्यरत,निरुस इंडियन ट्रेडिशन में) की उपस्थित रही।

सरस्वती वंदना एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात डॉ. कृष्ण कुमार साहू सर ने हिंदी साहित्य के महत्व एवं उनके रोजगार परक संभावनाओ एवं अपने जीवन संघर्ष पर विद्यार्थियों से पारस्परिक संवाद किया विद्यार्थियों के पूछे गए प्रश्नों के संदर्भ में उनके साहित्य के प्रति रुचि एवं समाज मे साहित्य की भूमिका पर प्रत्यक्ष संवाद किया और अपनी माता जी के ऊपर लिखे रचना का भी वाचन किया साथ ही उनके द्वारा प्रकाशित “छत्तीस जनों का घर” और “सर्वनाम” पत्रिका का वितरण किया गया। तत्पचात युवा एवं ऊर्जावान गोविंद चंद्राकर सर के द्वारा कक्षा 10 एवं 12 के विभिन्न विषयों के आधार पर भविष्य के लिए मार्गदर्शन किये पश्चात रोजगार के विभिन्न अवसरों एवं उसके लिए सतत प्रयाश के लिए सुझाव दिए विषय के ज्ञान को पुष्तकीय ज्ञान से न जोड़ कर उसके प्रति व्यवहारिक समझ पैदा करने पर जोर दिया। साथ ही बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ कर पुरस्कृत भी किया गया । अंतिम वक्ता के रूप में भारती साहू जी ने निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर एवं आने वाली चुनौतियों व अंग्रेजी भाषा की अनिवार्यता को महत्वपूर्ण बताते हुए अपने अनुभव बच्चो के साथ साझा किए। लक्ष्य कंप्यूटर सेंटर के संचालक भैया राम साहू जी ने कंप्यूटर की महत्ता एवं वर्तमान शिक्षा स्तर में इसकी उपयोगिता के बारे में सारगर्भित रूप में चर्चा की। इस पूरे कार्यक्रम से शाला के विद्यार्थी अथितियों से मार्गदर्शन पाकर गदगद हुए।इस कार्यक्रम का संचालन एस. एस. दीवान व्याख्याता एवं कोमल ध्रुवंशी जूनियर रेडक्रास प्रभारी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में रेडक्रास एवं इको क्लब के बच्चों का सराहनीय योगदान रहा इस कार्यक्रम के अथितियों का आभार प्रदर्शन शाला के प्राचार्य रॉबर्ट मिंज ने किया इस अवसर पर डी. पी. चौधरी , जी एस ठाकुर , सी. के. साहू, संतोष राव, ममता तिवारी( इको क्लब प्रभारी), मनप्रीत कौर बग्गा, पी. भारद्वाज , नेपाल सिन्हा, अमरजीत नायक, संजय श्रीवास्तव, ताराचंद सोनी, आर के केरकेट्टा, लक्ष्मीकांत सिन्हा, अनिल तांडी, सुकालूदास महंत, द्वारिका, धर्मिन बरिहा शामिल रहे ।



















