बेमौसम बरसात, किसानों के लिए आफत

0
1570

पिछले दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। किसानों के लिए यह बारिश अब आफत बन गई है। तेज गरज चमक के साथ हो रही बारिश से खेतों में खड़ी धान की फसल को भारी नुकसान हो रहा है। किसानों की फसल बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

खेतों में पानी भर गया है, पकने को तैयार फसल गिर गई है, जिससे धान की बालियां खराब हो रही है। पिछले तीन- चार दिन से रुक-रुक कर बारिश होने से किसानों को चिंता बढ़ गई है। इस बारिश से भूमिपुत्रों की कड़ी मेहनत पर पानी फिर गया है। किसानों का कहना है कि बेमौसम बरसात के चलते फसलों को नुकसान पहुचा है। कुछ दिनों पूर्व ही फसलो की कटाई हुई थी। अचानक मौसम में हुए बदलाव के चलते बारिश से फसलो को खेतो से उठाने का मौका नही मिल पाया, खेतो में कटी हुई फसल में अंकुरित होने लगी है, वही तेज हवाओं के साथ हुए बारिश से खड़ी फसल को भी काफी नुकसान पहुचाया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here