मंत्री श्रीमती भेंडिया ने 3 करोड़ की लागत से बनने वाले एनीकट का किया भूमिपूजन

0
397

किसानों को 50 हेक्टेयर क्षेत्र में मिलेगी सिंचाई की सुविधा

रायपुर, 02 दिसम्बर 2019/ महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने बालोद जिले के डौण्डी विकासखण्ड स्थित ग्राम पटेली में 3 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से बनने वाले एनीकट का भूमिपूजन किया। एनीकट निर्माण पूरा हो जाने पर आसपास के क्षेत्र में किसान स्वयं के साधन से लगभग पचास हेक्टेयर में सिंचाई कर सकेंगे।
श्रीमती भेंड़िया ने ग्रामीणों को एनीकट निर्माण के लिए बधाई और सिंचाई सुविधा विस्तार के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि एनीकट निर्माण कार्य पूर्ण होने पर क्षेत्र के भू-जल स्तर में वृद्धि होगी और निस्तारी की समस्या भी हल होगी। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एनीकट के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर ग्राम पटेली, ठेमाखुर्द, ठेमाबुजुर्ग व परसदा में पानी की समस्या का निदान होगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, जलसंसाधन और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here