शालडबरी कोरेनटाइन सेंटर में 4 युवकों ने की तोड़फोड़

0
336

बागबाहरा – कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने शासन द्वारा विभन्न प्रकार के उपाय कि ये जा रहे है ताकि लोगो को इस संक्रमण से बचाया जा सके । इसी तर्ज शासन द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए ग्राम पंचायत सरपंचों को कोरेन्टीन सेंटर बनवाकर प्रवासी मजदूरों को कोरेन्टीन में रखने का निर्देश दिया गया है जिसके चलते ग्राम पंचायतों सरपंचों द्वारा ग्राम के स्कूलों को कोरेन्टीन सेंटर बनाया गया है ताकि प्रवासी मजदूर कुछ दिनों के लिए कोरेन्टीन हो सके । लेकिन कोरेन्टीन सेंटर में रुके प्रवासी मजदूर ही कोरेन्टीन सेंटर में उत्पात मचा रहे है । बागबाहरा ब्लॉक के खड़ादरहा पंचायत के ग्राम शालडबरी कोरेन्टीन सेंटर आज दोपहर 4 युवकों ने जमकर उत्पात मचाया उत्पाती युवकों ने कोरेन्टीन सेंटर में लगे नल पाइप एवं पानी टंकी को भी तोड़ फोड़ कर दिया है बतादे की 3 दिन पहले रायपुर काम करने गए 2 युवक भूपेंद्र साहू पिता रामेश्वर साहू , ओमप्रकाश साहू पिता मोहन साहू सहित 2 अपचारी बालक वापिस लौट कर आये है


और आज शराब के नशे में उत्पात मचा रहे थे ग्रामीणों की शिकायत के बाद इन उत्पातियों को पुलिस पकड़ कर ले गई है लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या शराब की होम डिलवरी के पहले दिन ही शराब की डिलवरी कोरेन्टीन सेंटर तक पहुचा या लोकल के ही शराब कोचिये इन दिनों ग्रामीणों एवं कोरेन्टीन सेंटर तक शराब पहुचा रहे है । जब कि लॉक डाउन के इस दौर में आमजन को खाद्यान्न सामग्री मिलने के लाले पड़े है ऐसे में शराब का आसानी से घर घर पहुच पाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here