बागबाहरा – बीते दिनों सांसद ने एक कार्यक्रम में किसान को धान फसल न उगाकर गांजा की खेती करने की नसीहत दी है जिसके आज घोयनाबाहरा एवं कोमाखान के किसानों द्वारा आज महासमुन्द जिला कलेक्टर को गांजा की खेती करने की अनुमति की मांग की है । अनुमति नही मिलने पर
व्यर्थ में किसानों को उकसाने और अनैतिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने पर महासमुन्द सांसद महोदय के ऊपर अपराध पंजीबद्ध करवाने की मांग । गांजा की खेती के लिए अनुमति मांगने के लिए गगन साहू , सुंदर ठाकुर , प्रीतम ठाकुर , धनीराम यादव , एवन साहू , अश्वनी साहू , ढाल सिंग दीवान , ठाकुर राम दीवान , देवलाल सबर , परदेशी साहू सहित ग्राम घोयना बाहरा एवं ग्राम कोमाखान के किसान मांग कर रहे है ।




















