रात्रि गश्त में पकड़ाए चीतल मारने वाले आरोपी

0
638

रायपुर – वन विभाग के गठित टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान सात दिसम्बर को मध्य रात्रि बारनवापारा तथा देवपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत चीतल मारने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। इसमें तीन अन्य सहयोगी आरोपी फरार है, जिसमें से एक वन विकास निगम का कर्मचारी श्री जावेद फारूकी भी संलिप्त है। फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है। मौके पर पकड़े गए आरोपी श्री नरेन्द्र पटेल को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सहायक प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री अरूण पाण्डेय ने बताया कि सात दिसम्बर की रात्रि एक वाहन कार क्रमांक-सी.जी.-06 जी.पी. 8910 संदिग्ध अवस्था में हरदी बीट के समीप बार से पकरीद मार्ग में देखा गया। रात्रि गश्त के दल द्वारा इसका परीक्षण करने पर दो मृत चीतल को कार की डिक्की में मारकर रखना पाया गया। इसके अलावा एक नर चीतल घटना स्थल पर मृत पाया गया। इसे जब्त कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। रात्रि गश्त के दल में बारनवापारा तथा देवपुर वन परिक्षेत्रों के अधिकारी एवं कर्मचारियों श्री आर.एस. मिश्रा, श्री कृषाणु चन्द्राकर, श्री पी.के. सिन्हा, श्री मो. माबिया खान, श्री सालिक राम डड़सेना आदि का आरोपी को पकड़ने में सक्रिय सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here