रेमडीसिविर की कालाबाजारी करने वाले दलालों को पुलिस ने धर दबोचा।

0
523

रायपुर – कोरोना संक्रमण के चलते में जहाँ लोगो की परेशानिया बढ़ रही है, वहीं उनके मजबूरी का फायदा उठाने के लिए इंसानियत को कलंकित करने वाले दलाल सक्रिय हो गए हैं | राजधानी रायपुर में इस कालाबाजारी को रोकने के लिए पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है ।इसी के चलते मौदहापारा थाने की पुलिस ने रविवार दोपहर ऐसे ही छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सभी गिरोह बनाकर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे थे।

रायपुर साइबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरें सामने आ रही थीं। आज दिन में दो अलग-अलग टीमों द्वारा सरस्वती थाना नगर क्षेत्र और मौदहापारा थाना क्षेत्र में करीब छह लोगों को पकड़ा गया है। आरोपियों से नौ रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए गए जो आरोपी 15 से 30 हज़ार रुपये में बेच रहे थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस खुद ग्राहक बनकर इनसे सौदा करने पहुंची और सभी को धर दबोचा।

आरोपियों के पास से 1.58 लाख रुपए नगद, छह मोबाइल और नौ इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार आरोपी अब तक 40-50 इंजेक्शन बेच चुके हैं। सभी के खिलाफ कॉस्मेटिक एंड ड्रग्स की धारा के तहत कार्यवाही की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here