खनिज विभाग की खरेंगा-दोनर क्षेत्र में दबिश, रात्रि में छह हाइवा किए गए जब्त

0
507

अवैध खनिज उत्खनन-परिवहन के विरूद्ध जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज की

धमतरी – जिले में अवैध रूप से खनिज (रेत) के उत्खनन, परिवहन और भण्डारण के विरूद्ध लगातार कार्रवाई करने कलेक्टर श्री रजत बंसल ने खनिज एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में खनिज एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सोमवार 9 दिसम्बर की रात को खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन की प्राप्त शिकायत की जांच के दौरान रेत के अवैध परिवहन में संलग्न छह हाईवा को जब्त किया।

इनमें से 2 हाईवा रुद्री थाने में, 3 हाईवा भखारा थाना में तथा एक हाईवा को मगरलोड थाना में पुलिस अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया। इसी तरह मुरुम के अवैध उत्खनन में 1 चैन माउंटेन मशीन जब्त कर ऑपरेटर के सुपुर्द किया गया। सहायक खनि अधिकारी ने बताया कि जिले के कुरूद, भखारा धमतरी तथा मगरलोड क्षेत्र में सतत् छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में विगत पांच दिसम्बर को अमलीडीह, गाड़ाडीह, दोनर, झिरिया, खरेंगा, अमेठी, भरारी, जंवरगांव आदि क्षेत्र में में सघन अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर गठित खनिज जांच दल के द्वारा पिछले 15 दिनों में अब तक 30 वाहनों को खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन में संलग्न पाए जाने पर उन्हें जब्त कर वाहन मालिकों पर दण्डात्मक कार्रवाई की जा रही है। खनिज अधिकारी ने यह भी बताया कि जिले में रेत की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दो निविदा के माध्यम से 21 रेत खदानों का आबंटन किया जा चुका है तथा 11 रेत खदानों में चयनित अधिमानी बालीदारों को आशय पत्र जारी कर दिया गया है, जिसमें पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत रेत खदान शीघ्र संचालित कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here