पहले दिन 8 प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन फार्म

0
1757

बागबाहरा – नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन फार्म प्रकिया के पहले ही दिन बागबाहरा के प्रत्याशीयो ने नामांकन फार्म खरीदा । बतादे की नामांकन फार्म खरीदने के लिए 30 नवम्बर 2019 से 06 दिसम्बर 2019 तक सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया है ।

इन प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन फार्म

जिसमे वार्ड क्रमांक 2 से भोजनाथ देवांगन , वार्ड क्रमांक 03 से मोनिका भोजनाथ देवांगन , वार्ड क्रमांक 05 से सूर्या देवांगन , शैलेष साहू , वार्ड क्रमांक 08 से लखबीर छाबड़ा , वार्ड क्रमांक 12 से लोकेश्वर चन्द्राकर (लोकु) , वार्ड क्रमांक 14 से निर्मला मदन देवांगन एवं वार्ड क्रमांक 15 से अनिता तांडी ने नामांकन फार्म खरीदा है ।

रिटर्निंग कार्यालय में ये सुरक्षा इंतजाम

नगर पालिका बागबाहरा के नगरीय निकाय चुनाव के लिए तहसील कार्यालय बागबाहरा को रिटर्निंग कार्यालय बनाया गया है सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेट्स लगाए गए है वही पुलिसकर्मी भी तैनात है । रिटर्निंग आफिसर द्वारा रिटर्निंग कार्यालय के बाहर प्रत्याशी के साथ 3 व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति का बोर्ड भी लगवाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो ।

रवि मित्तल (रिटर्निंग अधिकारी बागबाहरा) – निर्वाचन सम्बन्धी सभी तैयारी हो चुकी है मतदाता सूची का प्रकाशन , वार्ड का आरक्षण सहित सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम भी किये गए ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here