दिव्यांग चित्रकार बसंत की पेंटिंग राष्ट्रपति भवन की बढ़ा रही शोभा

0
1724

कलेक्टर ने 90 हजार रूपए का चेक सौंपा

धमतरी – कुरूद निवासी दिव्यांग श्री बसंत कुमार साहू की पेंटिंग की प्रदर्शनी गत माह राष्ट्रपति भवन में लगाई गई थी। उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि श्री साहू दिव्यांग होने के बावजूद उम्दा चित्रकार हैं। उनकी एक श्रेष्ठ पेंटिंग का प्रदर्शन राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में किया गया, जिसकी राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा प्रशंसा भी की गई। उन्होंने बताया कि पेंटिंग के प्रदर्शन को देखते हुए संचालनालय समाज कल्याण द्वारा प्रोत्साहन के तौर पर दिव्यांग चित्रकार श्री साहू को 90 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई। कलेक्टर श्री रजत बंसल के द्वारा आज दोपहर चेक का वितरण श्री साहू के प्रतिनिधि को किया गया। कलेक्टर ने पेंटर श्री साहू को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की हैं। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्री एम.एल. पाल भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here