अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे 25 वाहन जब्त

0
568

रायपुर – रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन धमतरी द्वारा 25 वाहनों को जब्त कर वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि खनिज साधन विभाग द्वारा रेत के अवैध उत्खनन के मामलों पर कड़ी नजर रखने और इनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन धमतरी द्वारा गठित किए गए संयुक्त जांच दल द्वारा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा इन कार्याें में संलग्न लोगों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के रेत उत्खनन क्षेत्रों में संयुक्त जांच दल द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है। 15 दिसम्बर को यह दल जब ग्राम दोनर और सारंगपुरी पहंुचा तब अवैध रूप से उत्खनन कर रहे लोग अपनी चेनमाउनटेन मशीन को सारंगपुर स्थित महानदी मंे बंद कर लावारिस छोड़ कर फरार हो गये। 


अधिकारियों ने बताया कि जांच दल ने निरीक्षण में पाया कि उत्खननकर्ताओं के पास वैध अनुमति नहीं थी। इस पर खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21(2) के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही लावारिस अवस्था मंे मिले चेनमाउनटेन मशीन को जब्त किया गया तथा मशीन के मुख्य द्वार पर मशीन मालिक के लिए जवाब प्रस्तुत करने संबंधी नोटिस चस्पा किया गया। रेत के अवैध उत्खनन के विरूद्ध चलाए जा रहे इस अभियान में विगत 5 दिनों में ग्राम सारंगपुरी और दोनर में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन में लगे 15 हाईवा सहित कुल 25 वाहन जब्त कर उनके मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here