प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में द्वितीय संतान के समय भी मिलेगा लाभ योजना के क्रियान्वयन के लिए बैठक सम्पन्न

0
367

रायपुर – मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति की पहली बैठक आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में द्वितीय संतान के समय भी इस योजना का लाभ दिए जाने राशि की उपलब्धता के संबंध में चर्चा हुई। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रथम संतान के जन्म के समय पांच हजार रूपए की राशि तीन किश्तों में गर्भवती महिलाओं को दिए जाने का प्रावधान है। छत्तीसगढ़ राज्य में इस योजना का लाभ द्वितीय संतान के जन्म के समय भी दिए जाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित किए जा रहे योजनाओं और राज्य खनिज विकास निधि के उपयोग की संभावनाओं पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री सुब्रत साहू, सचिव राजस्व श्री सुबोध सिंह, सचिव महिला एवं बाल विकास श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव खाद्य डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव स्वास्थ्य श्रीमती निहारिका बारिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here