रायपुर – वन विभाग द्वारा वन मंडल बलरामपुर के अंतर्गत गत दिवस 27 दिसम्बर को बेहरादेव नामक जंगली हाथी के कॉलरिंग और चोट के कारण हुए उसके घाव का सफल उपचार किया गया। इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री अतुल शुक्ला ने बताया कि इसके कॉलरिंग और उपचार के लिए बाहर से भी चिकित्सा दल बुलाया गया था। लगभग 15 दिवस पहले जंगली हाथियों के दल में हुए आपसी हमले में बेहरादेव हाथी को कुछ चोटे आयी थी। बाहर से आए चिकित्सा दल के सदस्यों में तमिलनाडु से डॉ. मनोहरण और भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून से डॉ. लक्ष्मीनारायण, श्री अंकित तथा श्री अंकुश शामिल थे। इसमें वन मंडलाधिकारी बलरामपुर डॉ. प्रणय मिश्रा सहित वन विभाग के स्थानीय अमले का सक्रिय सहयोग रहा। बेहरादेव हाथी का कॉलरिंग और उपचार बलरामपुर वन मंडल के अंतर्गत गोपालपुर सर्किल के राजपुर रेंज में किया गया।