18 भूतपूर्व सरपंचों के खिलाफ़ गिरफ्तारी वारंट जारी शासकीय राशि जमा नही करने पर होगी जेल…

0
2542

बागबाहरा – जनपद पंचायत बागबाहरा अंतर्गत ऐसे सरपंच / सचिव जिनके द्वारा शासकीय राशि का उपयोग जनकल्याण कारी योजनाओं में न करके स्वयं के लिए कर लिया गया है ऐसे भूतपूर्व सरपंच / सचिवों को सीईओ जनपद पंचायत बागबाहरा के प्रतिवेदन पर पंचायती राज अधिनियम की धारा 92 के तहत अनुविभागीय दंडाधिकारी बागबाहरा द्वारा बार बार नोटिस भेजने के बाद भी कुछ भूतपूर्व सरपंचों द्वारा उपस्थिति दर्ज नही कराए जाने एवं राशि जमा नही करने पर 18 भूतपूर्व सरपंचों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है वही उनको 1 सप्ताह का समय भी दिया गया है ।

इन भूतपूर्व सरपंचों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी-

1. हरकुराम (खड़ादरहा पंचायत) , 2. मालती बाई (कुररुभाठा) 3.इतवारी बाई (बी.के.बाहरा) , 4.सुमेर सिंग (सिवनिकला) , 5.मीना बाई (तमोरा) , 6.व्यास नारायन (सल्हेभाठा) , 7.बसंत बाई (कुसमी) , 8. प्रभुराम बिंझवार (कसहीबाहरा), 9. श्यामलाल ठाकुर (मोगरापाली) , 10. गिरवरी बाई (घोयनाबाहरा) , 11. जीवन दीवान (कुसमी) , 12. बबली बाई ध्रुव (कोसमर्रा) , 13. रोहित कुमार ध्रुव (कसहीबाहरा) , 14 . रूपनारायण (खल्लारी), 15. पुरुषोत्तम (कसेकेरा) , 16. अनसराम ठाकुर (सिमगांव) , 17. राम प्रसाद दीवान (शिकारी पाली) , 18. केजिया बाई (घोयनाबाहरा) ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here