राजस्थान के सहरियां स्वांग, जम्मू का गुजर, हिमांचल प्रदेश का डंडा रास नृत्य पर झूमें दर्शक

0
1040

रायपुर – साईंस कालेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आज देश के अलग-अलग राज्यों से आये कलाकारों ने मंच पर पारम्परिक वेशभूषा और धुनों में अपने-अपने राज्य की जनजाति द्वारा विभिन्न अवसरों पर प्रस्तुत की जाने वाली आकर्षक कार्यक्रमों की जीवंत प्रस्तुति दी।

आंध्रप्रदेश के कलाकारों ने यहा की जनजाति द्वारा दशहरा, विवाह सहित अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर प्रस्तुत किए जाने वाला भीमसा नृत्य की प्रस्तुति दी। राजस्थान के कलाकारों ने शरीर में रंग पोतकर विभिन्न पर्व के अवसर पर किया जाने वाला नृत्य सहरियां स्वांग के माध्यम से दर्शकों को थिरकने को मजबूर किया।

सहरियां स्वांग में ढोल, मंजीरा, झांझ और कलाकारों की जुगलबंदी को सभी ने सराहा। हिमांचल प्रदेश के कलाकारों ने डंडा रास नृत्य, जम्मू-काश्मीर के कलाकारों ने गुजर नृत्य कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। अरूणांचल प्रदेश द्वारा रेह, तेलंगाना के कलाकारों द्वारा लम्बाड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here