विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ में महिला वर्ग से सुश्री रूखमणी यादव और पुरूष वर्ग से श्री दानवीर ने हासिल किया पहला स्थान

0
1451

जनपद पंचायत धमतरी से शुरू हुई दौड़

धमतरी – विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन आज सुबह 7.30 बजे से स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय से बतौर मुख्य अतिथि श्री सतीश त्रिपाठी और श्री लक्ष्मण साहू द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुरू की गई। खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार ने बताया कि विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ में चयनित 15 महिला और 15 पुरूष प्रतिभागी आगामी 23 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मैराथन दौड़ में हिस्सा लेंगे। जिला स्तरीय मैराथन दौड़ सुबह सात बजे से स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय धमतरी से शुरू होगा, जिसमें जिले के चारों विकासखण्ड के चयनित धावक हिस्सा लेंगे।


बताया गया है कि आज सुबह आयोजित मैराथन दौड़ में महिला वर्ग से भटगांव की सुश्री रूखमणी यादव और पुरूष वर्ग से जुनवानी के श्री दानवीर ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसी तरह महिला वर्ग में सुश्री तामेश्वरी साहू ने दूसरा, तुलसी देवांगन तीसरा, गुलशन चैथा, यशोदा नेताम पांचवां, ज्योति मण्डावी छठवां, भवानी देवांगन सातवां, यामिनी सिन्हा आठवां, झामिन साहू नौवां और चित्ररेखा ने दसवां स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पुरूष वर्ग में दूसरे स्थान पर यशवंत, तीसरे रामदयाल, चैथे जितेन्द्र यादव, पांचवें ओमप्रकाश, छठवें हेमचंद, सातवें तीरथ यादव, आठवंे लिकेश सिन्हा, नौंवें चन्द्रप्रकाश और दसवें स्थान पर श्री ऋतुराज रहे। गौरतलब है कि पहले स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को एक हजार रूपए, दूसरे स्थान पर 500 रूपए, तीसरे स्थान पर 300 रूपए, चैथे पर 200 रूपए और पांचवें से दसवंा स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 100-100 रूपए पुरस्कार स्वरूप राशि प्रदाय की गई। इस मौके पर श्री प्रदीप साहू, श्री प्रदीप सिन्हा, श्री नवनीत पचैरी, श्री प्रखर श्रीवास्तव, श्रीमती ममता ठाकुर, श्रीमती निर्मला सिन्हा, श्री ओमकार पटेल, श्री सुनील सिन्हा, श्री टिकेश्वर निर्मलकर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here