बागबाहरा।- ग्रामीण स्तरीय 2 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जय चंडी क्रिकेट कल्ब खोपली द्वारा कराया गया। जिसमें फ़ाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम कोल्दा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ग्राम खोपली के स्कूल खेल मैदान में आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में ग्राम सरपंच रमन लाल वर्मा बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। इस पुरे क्रिकेट आयोजन में प्रथम पुरस्कार 7000 रमन लाल वर्मा जी द्वारा प्रदत्त किया गया द्वितीय पुरस्कार 5000 देवेंद्र पटेल व शील्ड राकेश चंद्राकर द्वारा तृतीय पुरुस्कार 3000 सोमेश्वर घृतलहरे और शील्ड रितिका ऑटो द्वारा चतुर्थ पुरुस्कार 2000 गणेश यादव द्वारा व शील्ड तुषार वैल्डिंग द्वारा प्रदत्त किया गया ।
कुल 16 टीमों के बीच खेले गए मैचों के बाद फ़ाइनल मैच ग्राम कोल्दा व मोहबा के बीच खेला गया। इसमें कोल्दा की टीम पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 65 रन बनाए, जिसमें कहर ने शानदार 34 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी मोहबा की टीम की ओर से झुमुक ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 24 रन बनाकर टीम को जीत के करीब ले जाने का प्रयास किया। इस फ़ाइनल मैच में अंतिम ओवर तक रोमांचक बना रहा। जीत के लिए मोहबा की टीम को अंतिम 1 बाल में 2 रनो को दरकार थी किन्तु कोल्दा के बॉलर खेम ने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए अंतिम बाल भी बिट करा दिया और इसी के साथ कोल्दा कि टीम 1 रन से मैच जीत फ़ाइनल विजेता टीम बन गई।
कहर को प्रतियोगिता का प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दीवान को चुना गया। मुख्यातिथि रमन लाल वर्मा ने प्रतियोगिता की विजेता टीम को 7001 रुपये व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथि देवेंद्र पटेल ने 5001 रुपये व ट्रॉफी से सम्मानित किया।
जय माँ चंडी क्रिकेट कल्ब की ओर से आयोजित 2 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न इलाकों की 16 टीमों ने दमखम दिखाया। इस पूरे मैच के दौरान क्लब के अध्यक्ष सोमेश चंद्राकर, राजेश चंद्राकर,मनीष वर्मा, नोमेश चंद्राकर,डिगेश,मनोज,जसराज सहित गांव के निरंकार चंद्राकर,सीबू चंद्राकर,सुरेंद्र पटेल,दिलीप वर्मा,डॉ. मुकेश,प्रदीप वर्मा,नटवर (जोगी)पंकज चंद्राकर,गुमेश,सत्या चंद्राकर, सन्नी चंद्राकर,संतोष यादव,नरेंद्र पटेल,राकेश सिन्हा,तुषार चंद्राकर सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।