धूम धाम से मनाई गई भक्त गुहा निषाद जयंती डुमरपाली

0
902

महासमुंद – डुमरपाली मे 16जनवरी को भक्त गुहा निषाद जी की जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गयी,सुबह दस बजे कलश यात्रा के सुभारम्भ के साथ भगवान राम जानकी भक्त गुहा निषाद की पूजा अर्चना किया गया व मानस मंडली धावराभाठा, राधाकृष्णा मानसमंडली, हरिओम मानसमंडली, सचिवसंघ मानस परिवार बागबाहरा, का कार्यक्रम दिन भर रहा कार्यक्रम के मुख्यअतिथि माननिय सांसद श्री चुन्नीलाल साहू जी उपस्थित थे, सांसद ने कहा गुहा निषाद राज शृंगवेरपुर के राजा और भंगवान राम के सखा थे जो भगवान के बनवास के समय भगवान राम लक्ष्मण सीता की बड़ी स्वागत सेवा की, और केवट भगवान को गंगा पार की गुहा निषाद राज शृंगवेरपुर के राजा और केवट दोनों अलग अलग है, निषाद समाज की पूर्वज गुहा निषाद राज निषाद समाज का गौरव है, और केवट जो खुद भी तरे और अपने परिवार, पुरखो को भी तार दिए ये निषाद है, जो अपने के साथ साथ सभी को भी पार करते है,
कार्यक्रम का आभार निषाद समाज के सचिव नंद कुमार निषाद दुवारा किया गया, माननिय सासंद को जय मत्स्य सहकारी समिति मर्यादित डुमरपाली दुवारा कार्यलय समाजिक भवन के लिए समाज दुवारा निवेदन किया गया जिस पर सासंद जी के दुवारा पूर्ण अस्वासन दिया गया अचार सहिता के बाद देने की बात कही, कार्यक्रम उपस्थित थे अर्चना मरकंडे,थानसिंग दीवान, धरम दीवान, सीमा देवानंद निर्मलकर, हेमलाल दिवान चमरू दीवान डेमा पटेल, संतोष शर्मा, नागेंद् चंद्राकर, दुवारिका यादव, भुषण सिन्हा, सेवा राम साहू, परस राम सोनवानी, कार्तिक चक्रधारी, माखन चक्रधारी, टेकचंद दीवान, जगदीश निषाद, कृष्ण कुमार निषाद, रामकिसुन निषाद, गंगु निषाद, चंदू निषाद, लतेलु निषाद, गंगा राम निषाद, रामसाय निषाद, बिसेलाल निषाद, एवं समाज के प्रमुख लोगो के साथ भारी संख्या मे आसपास के गांव के लोग उपस्थित थे….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here