पत्रकार संघ बागबाहरा ने धूमधाम से मनाया रंगोत्सव

0
83

बागबाहरा।- पत्रकार संघ की ओर से नगर के सांस्कृतिक भवन में रंगोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि , अधिकारी कर्मचारी,व्यापारी सहित गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। बतादे की इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम पत्रकार साथियो द्वारा आने वाले सभी अतिथियों का रंग गुलाल लगाकर, बताशे की माला पहना कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात ग्राम खोपली से पहुचे संवेदना समाजसेवी संस्था के युवा सदस्यों द्वारा नगाड़े की धुन में फ़ाग गीतों की प्रस्तुति देकर जमकर रंग गुलाल खेला गया। उसके बाद कवि सम्मेलन में आये हास्य कवि में शशि भूषण स्नेही,सुरेंद्र अग्निहोत्री ,अलकरहा,अनुराग द्विवेदी, धनराज साहू, हबीब खान ने जमकर समा बांधा। कवि सम्मेलन के बाद युवा साथियो द्वारा डीजे की धुन में रंगजमाते हुए जमकर रंग गुलाल खेला।

इस रंगोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद चुन्नी लाल साहू ,उषा पटेल (अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुन्द ),सतीश जग्गी(अध्यक्ष सिरपुर विकास प्राधिकरण) सहित भाजपा – कांग्रेस एवं अन्य दलों के राजनीतिक नेता पहुचे हुए थे । कार्यक्रम का संचालन रूपेश तिवारी ने किया वही कार्यक्रम का आभार पत्रकार संघ के अध्यक्ष रवि सेन ने व्यक्त किया।

इस रंगोत्सव कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शर्मा , विष्णु महानंद ,विजय शंकर निगम,अमर नाथ सिंग ,महेश हरपाल , लितेश परमार ,देवेंद्र साहू , हीरा चन्द्राकर ,तारेश साहू ,ललित पटेल,सोमनाथ तोंडेकर,भास्कर राव पांढरे ,सुरेंद्र यादव, सत्या चन्द्राकर ,सुमित सोनी , ललित चक्रधारी सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here