बागबाहरा – पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारा में असमाजिक तत्वों द्वारा पथराव किये जाने और सिख समुदाय के एक युवक की हत्या होने के विरोध में आज बागबाहरा सिख समाज एवं आम नागरिकों द्वारा मुख्य मार्ग पर पाकिस्तान मुर्दाबाद , इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
गुरूसिंग सभा एवं अन्य समुदाय के लोगो द्वारा रेलवे स्टेशन चौक पर इमरान खान का पुतला दहन किया गया । वही राष्ट्रपति के नाम बागबाहरा नायब तहसीलदार आर.के. वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया । विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे नरिंदर कौर , सुशील बग्गा , प्रबजीत कौर , सिमरन कौर होरा , मंजीत कौर , जगिन्दर कौर , गुरप्रीत कौर , जसप्रीत कौर , शांति कौर, शलिन्दर कौर सहित बहुतायत में महिलाएं रही ।
वही सिख समाज के अध्यक्ष लखबीर सिंग छाबड़ा , कल्याण सिंग बग्गा, संटी सलूजा , रघुबीर सिंग , गुरभेज सिंग , जसपाल सिंग सलूजा , गौरव सिंग बग्गा , पप्पू चावला , परमजीत सिंग , हरमीत सिंग , हरजीत सिंग , हरप्रीत सिंग छाबड़ा सहित अन्य समुदाय से सैय्यद नियाज अली , मौलाना स्माइल रिजवी , अकील अहमद , आबिद खान , सोहेल मेमन , सूर्या देवांगन , सुरेश नरेडिया , अरिहंत जैन , सेतराम बघेल , बाला चन्द्राकर , नीरज सोनी सहित मित्र मंडल के सुरेश नरेडिया रवि सेन , महेश हरपाल , शहजान पाशा, प्रतीक चन्द्राकर , लितेश परमार , मनिंदर सलूजा , सोनू सलूजा , गौरव बग्गा , चर्चित नरेडिया , सौरभ तिवारी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे ।