कुकरेल की छत्तीसगढ़िया मड़ई में सात स्टाॅल लगाए जाएंगे

0
1310

छत्तीसगढ़ी व्यंजन, साग-भाजी, कांदा-कूसा, जेवर, उपकरण, दैनिक सामग्री व खेलकूद का आयोजन

धमतरी – ‘दु पइडिल, सुपोषण बर‘ के उद्देश्य से गंगरेल से ग्राम जबर्रा तक सायकल एक्सपीडिशन का आयोजन रविवार 24 नवम्बर को किया जाएगा। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ी परम्परा, संस्कृति व खेलकूद को प्रोत्साहित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा नगरी विकासखण्ड के ग्राम कुकरेल में छत्तीसगढ़िया मड़ई का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मड़ई में सात स्टाॅल लगाकर छत्तीसगढ़ी व्यंजन, साग-भाजी, कांदा-कूसा, जेवर-गहने, कृषि यंत्र एवं उपकरण, दैनिक उपयोग के सामान, खेलकूद व विभिन्न गतिविधियों पर आधारित वस्तुओं का प्रदर्शन किया जाएगा।


आगामी रविवार 24 नवम्बर को ग्राम कुकरेल में आयोजित छत्तीसगढ़िया मड़ई में जिला प्रशासन के द्वारा सात स्टाॅल लगाए जाएंगे। इनमें से पहले स्टाॅल में पान रोटी, खपुर्री, चीला रोटी, मुठिया, फरा, ठेठरी, खुरमी, गुलगुला भजिया, अरसा, कुसली, कटुवा, पपची, तस्मई (खीर), चैसेला, बड़ा, भजिया, बिड़िया सोंहारी (पूरी), तिल्ली लाड़ू, लौंग लता, डेढ़ोली, मउहा रोटी, मउहा लाटा जैसे ठेठ छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का आनंद उठाया जा सकेगा। इसी तरह छत्तीसगढ़ी मिठाई में बताशा, काड़ी मिठाई, मसूर पाग, रखिया पेठ, खजूर, करी लाड़ू, भक्का लाड़ू, मुर्रा लाड़ू, तिखुर जैसे पारम्परिक मिठाइयों का प्रदर्शन कुकरेल मड़ई में किया जाएगा। दूसरे स्टाॅल में 36गढ़िया साग-भाजी का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें पटवा भाजी, अमारी, कांदा भाजी, लालभाजी, चेंच, सरसों, चैलाई, लाखड़ी, चरोटा, जरी, मुरई, गांेदली भाजी, पालक, चना, कोहड़ा भाजी, मास्टर भाजी, करमत्ता, मुनगा, इड़हर, चुनचुनिया, गोभी भाजी, के अलावा सलगा बरा, कढ़ी, घुघरी, कुल्थी, मड़िया पेज, कोदो चंउर का प्रदर्शन किया जाएगा। यहां पर छत्तीसगढ़िया बड़ी में रखिया बड़ी, पोंगा, अदौरी, मखना बड़ी और बिजौरी भी रखी जाएगी। स्टाॅल क्रमांक-3 में ‘कांदा-कूसा‘ रखे जाएंगे, जिसमें जिमी कांदा, कोचई, डांग, करू, बुचखा, केंवर, नांगर कांदा, रामकांदा, सम्हर, कोसाकांदा, ढेंस, भंइस ढेंठी और केतु कांदा का प्रदर्शन किया जाएगा।


छत्तीसगढ़िया मड़ई के स्टाॅल क्रमांक-4 छत्तीसगढ़िया जेवर-गहने पर आधारित होगा, जिसमें बिछिया, सांटी, लच्छा, पैरी, पैंजन, तोड़ा, चुटकी, करधन, पहुंची (नांगमोरी), ऐंठी, पट्टा, टरकुआ (टेकुंवा), मुंदरी, सुंता, सुर्रा, पुतरी, रूपिया माला, खिनवा, करनफूल, ढाल, झुमका, नथली, फुल्ली, चूड़ा, खेपनी (बाल पिन) और बारी का प्रदर्शन किया जाएगा। इसी तरह स्टाॅल क्रमांक-5 में कृषि उपकरण में नांगर, कोप्पर, दंतारी, रापा, कुदारी, गैंती, टंगिया, बंसुला, बिंधना, छिनी, हथौड़ी, भंवारी, आरी, ढेरा, (बहिंगा), कांवर, सूर, हंसिया, कलारी, दंवरी, बेलन, गाड़ी, पंखा, स्पेयर, डस्टर, चतवार का प्रदर्शन किया जाएगा। इसी प्रकार स्टाॅल क्रमांक-6 में दैनिक उपयोग की सामग्रियां रहेंगी, जिसमें ढेंकी, मूसर, खटिया, माची, जांता, सील-लोढ़ा, चरिहा, टुकना, डलिया, झंेझरी, सुमेला-जोंता, सूपा-सुपली, बाहरी, चन्नी, काठा, पैली, सौली, गियास, कंडील, फोफी (चिमनी), तवा, कनौजी, खैलर (मही बिलौनी), दरघोंटनी, चिमटा, करसुल, डुवा, चम्मच, झारा, तुम्बा, टढ़िया बटकी, माली, गुड़ाही लोटा, पेंदाही लोटा, थारी, थरकुलिया, कोपरा, बांगा, गंजी, धमेला, घघरा, पिड़हा, झांपी, पर्रा, बिजना, पोरा, नांदिया बइला, सोहई, घांटी, खोड़खोड़ी, टेपरा, खुमरी, मोरा-मोरी का प्रदर्शन किया जाएगा। जबकि आखिरी यानी स्टाॅल क्रमांक-7 में छत्तीसगढ़ी खेलकूद एवं गतिविधियों पर आधारित संसाधनों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें गिल्ली-डण्डा, भौंरा, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, कबड्डी, खो-खो, तिरीपासा, गोंटा के अलावा बोरा दौड़, जलेबी दौड़, टेटंगी दौड़, लांगड़ी,गेंड़ी, रिलेरेस, रस्सी खींच, भेला फेंक (नारियल फेंक), मटका फोड़, आंख मिचैली और खुरसी दौड़ आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा अन्य पारम्परिक गतिविधियों में दोना-पतरी, कुम्हार चाक, कमारों का बांस निर्मित सामान, बढ़ई का गेंड़ी, भांवरा, झाड़ू बनानेवाला और पैरा डोरी बनाने का प्रदर्शन कुकरेल मड़ई में किया जाएगा।
कलेक्टर ने की छत्तीसगढ़िया मड़ई शामिल होने की अपील:- कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जिलावासियों से रविवार 24 नवम्बर को नगरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कुकरेल में आयोजित छत्तीसगढ़िया मड़ई में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि यह मड़ई इस बार खास होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहर, परम्परा, प्राचीन खेलकूद और व्यंजनों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की विलुप्तप्रायः परम्पराओं को पुनर्जीवित करने तथा आने वाली पीढ़ियों को स्थानीय संस्कृति व गतिविधियों से अवगत कराने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जिलावासियों से उक्त मड़ई में सपरिवार पहुंचकर प्रदर्शनियों का लाभ उठाने का आव्हान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here