बागबाहरा। छत्तीसगढ़ गांड़ा समाज का वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह रविवार को कृषि उपज मंडी परिसर संपन्न हुआ। इस सामाजिक आयोजन के मुख्य अतिथि द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव व विधायक के मुख्य अतिथि संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता किस्मत लाल नंद अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक ने की।वही विशेष अतिथि की आसंदी पर हीरा नेताम अध्यक्ष गांडा समाज बागबाहरा, बसंता ठाकुर जिला पंचायत सदस्य , हीरा सेतराम बघेल अध्यक्ष नगर पालिका बागबाहरा, तेजन चंद्राकर मंडी अध्यक्ष, शीतल कुलदीप उपस्थित थे । गांड़ा समाज के पदाधिकारियों ने वार्षिक सम्मेलन में पहुंचे अतिथियों पारम्परिक गाजे बाजे के साथ स्वागत करते हुए आयोजन स्थल तक लाया गया। तत्पश्चात विधिवत दीप प्रज्वलित कर संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने इस वार्षिक सम्मेलन व सम्मान समारोह के द्वितीय सत्र का शुभारंभ किया। गांड़ा समाज के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव सहित मंच में उपस्थित अतिथियों का स्वागत गजमाला के साथ किया।

अतिथि स्वागत पश्चात मुख्य अतिथि द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव व विधायक ने कहा कि गांडा समाज समाज के गौरवशाली इतिहास पर सारगर्भित उदबोधन देते हुए कहा कि वर्तमान पीढ़ी अपनी संस्कृति से दूर हो रहें है, जबकि यह समाज शासन प्रशासन में विशिष्ट भूमिका निभाते थे वे जनता और शासन के बीच में महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में अपनी भूमिका को निभाते हैं जो अब तक जारी है। श्रीमती शीतल कुलदीप द्वारा विशेष रूप से नारी शिक्षा पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियो ने भी समाज के संगठन, गरिमा समाज का इतिहास, नारी सशक्तिकरण, सामाजिक एकीकरण, शिक्षा जागरूकता के संबंध में जोर दिया। बागबाहरा मंडी परिसर में आयोजित इस सम्मान समारोह के दौरान समाज के विलक्षण प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बारहवीं के लिए कु. बरखा सोनवानी, कु. रंभा, चि. खुशल एवं दसवीं के लिए ओजस्वी, चि जोगेन्द्र, कु भारती को बोर्ड परीक्षा 2022 में सामाजिक स्तर पर क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही अन्य क्षेत्रों में योगदान के लिए चित्रकारी में – वेद विभार, रोहन महानंद-शिक्षा के क्षेत्र में, ललित राजवंशी-गायन, देवेन्द्र महानंद-खेल में, महेंद्र मोंगरे-वायलेन वादक के साथ और भी बच्चों को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट नागरिक के लिए कोमल महानंद एवं महिला सशक्तिकरण के लिए श्रीमती देवबती चौहान के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में थनवार कुलदीप, बाबूलाल पांडे, हनुमत नाग, प्रवेश बघेल, गैंदलाल महानंद , हीरालाल नियाल, यशवंत विभार, श्यामलाल हरिपाल, गणेश बघेल, परसराम सोनवानी, कोमल महानंद, विष्णु महानंद श्रीमती सुनीता नारायण, श्रीमती फुलेश्वरी कमलेश मोगरे, पार्वती मरई ,लखाबाई बघेल, हेम सिंह नाग, राजू ताडी, हेमंत सोनवानी प्रकाश बघेल के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पहुंचे हुए गांड़ा समाज के पदाधिकारी गण के साथ साथ युवा संगठन बागबाहरा, महिला संगठन तथा सभी परिक्षेत्रों सहित सामाजिक व्यक्तियों का विशेष योगदान रहा।



















