रायपुर। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दंतेवाड़ा और चित्रकोट उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि भूपेश सरकार के कामकाज, कार्यकर्ताओं और विधायकों की मेहनत ने आज बस्तर की जनता का विश्वास जीत लिया है । साथ ही उन्होंने कहा–भूपेश बघेल सरकार अपनी नीतियों की वजह से दोनो उपचुनाव जीतने में सफल रहे हैं. यह हमारी ऐतिहासिक जीत है. मोहन मरकाम राजीव भवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. प्रेसवार्ता में सीएम भूपेश बघेल, प्रेमसाय सिंह, कवासी लखमा, छाया वर्मा, किरणमयी नायक भी मौजूद थीं.
मरकाम ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार 15 सालों तक सत्ता में रही किन्तु उन्होंने केवल सत्ता का दुरुपयोग किया उसी का नतीजा है कि आज बस्तर बी जे पी मुक्त हो गया है। हमारे कार्यकर्ताओ ने ग्राउंड में जाकर काम किया नेताओ और विधायको ने मेहनत की इसी का परिणाम है कि हम चुनाव जीते हैं. डॉ रमन सिंह ने दंतेवाड़ा का बदला चित्रकोट में लेने की बात कही थी लेकिन चित्रकोट की जनता ने उन्हें बता दिया बदलापुर की राजनीति नहीं चलेगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई, जब से मुख्यमंत्री बने हैं तब से योजनाओं का फायदा सीधा लोगों को हो रहा है।
पीसीसी अध्यक्ष ने कहा जनता को योजनाओं का अब सीधा लाभ मिल रहा है. इसी का परिणाम है कि 10 महीने की सरकार पर जनता ने मुहर लगाई है. भाजपा के नेताओं को बस्तर की जनता ने बेरोजगार बना दिया. 39 साल बाद जनता ने बीजेपी मुक्त बस्तर बनाया है. जनता के विश्वास पर हम खरा उतरेंगे.