धमतरी 01 नवम्बर 2019/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस तथा अंचल में मड़ई-मेलों की शुरूआत के अवसर पर कलेक्टर श्री रजत बंसल और एस.पी. श्री बालाजी राव ने आज दोपहर गंगरेल जलाशय स्थित क्षेत्र की आराध्य देवी मां अंगारमोती के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की।
अधिकारीद्वय ने अंगारमोती मंदिर परिसर में मड़ई के आयोजन के अवसर पर माता के दर्शन किए तथा मत्था टेककर जिले में सुख-शांति और जिलावासियों की खुशहाली व तरक्की के लिए आशीर्वाद मांगा, साथ ही माता को श्रृंगार दान भी किया।