रायपुर। भूपेश सरकार की बैठक समाप्त हो गई. कैबिनेट के बैठक में मंत्रिमंडल ने कई महत्वपूर्ण मुद्दो पर फैसले लिए हैं. इनमें सबसे अहम फैसलें नगरीय निकाय चुनाव के सम्बन्ध में हैं. भूपेश कैबिनेट ने नगरीय निकाय अध्यादेश संसोधन को मंजूरी दे दी है. मतलब ये कि पार्षद ही अब महापौर और अध्यक्षों का चुनाव करेंगे. साथ ही पूर्व की तरह ही दलीय आधार पर ही चुनाव होंगे. वही अब महापौर के लिए आयु सीमा 25 से घटाकर 21 कर दी गई है.साथ ही नई उद्योगिक नीति को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है. जिससे स्थानीय लोगों को नौकरी में ज्यादा प्राथमिकता मिलेगी।