बागबाहरा – आज सुबह खराब मौसम एवं बारिश से आकाशीय बिजली गिरी और एक बच्ची की मौत हो गई ।
ब्लॉक मुख्यालय बागबाहरा से लगे ग्राम सोनदादर में आकाशीय बिजली गिरने से 1 बच्ची की मौत हो गई वही 4 अन्य लोग भी घायल है हालांकि घायल लोग अभी खतरे से बाहर है । बतादे की सुमन निराला उम्र 13 वर्ष 8वी कक्षा में अध्ययनरत बालिका की मौत आज सुबह आकाशिय बिजली गिरने से हो गई सुमन निराला , श्यामलाल एवं मीना निराला की पुत्री थी । ग्रामीणों के अनुसार सुमन आज अपने परिजनों के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने आमगांव बांध के किनारे गई हुए थी । आज सुबह मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी और मासूम बच्चे की मौत हो गई साथ मे गए सुमन की माँ एवं बड़ी मम्मी सहित 2 पड़ोसियों को भी चोट आई है ।