समुदाय के साथ गणित एवं विज्ञान मेला

0
1329

बागबाहरा।। अपने घरों में पड़े कबाड़ से विभिन्न प्रकार का सजावटी समान बनाकर कम खर्चीली बनाने का संदेश दिया। इस मौके पर छात्रों की तरफ से तैयार किए गए सामान की प्रदर्शनी मुख्य चौक में लगाई गई।शा प्रा शाला धरमपुर(स),संकुल-तेंदुकोना, बागबाहरा एवं प्रथम संस्था ने साथ में समुदाय के साथ गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन दुर्गा चौरा धरमपुर में किया। मेला का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य समुदाय को शाला से जोड़ना था। इस मेले में बच्चों ने खुद से कबाड़ से जुगाड़ कर मॉडल बनाए। जिससे बच्चे गणित एवं विज्ञान की अवधारणा को खेल खेल में सीख सके। इसमे विज्ञान विषय से वायु दाब, गुरुत्वाकर्षण के नियम, कागज के कप में पानी गर्म करना, ताप, दिशा मापक, वर्षा मापक तथा गणित विषय से अंक निर्माण, अंक बनाना, जोड़ की अवधारणा, भार, औसत, परिमाप, ज्यामिति, कोण, सममिति आदि अवधारणा पर मॉडल बनाए गए थे। बच्चों ने पालको को मॉडल से विज्ञान एवं गणित की अवधारणा को समझाया और बताया कि विज्ञान हमारे चारों तरफ है इसे समझने के लिए किसी बड़ी प्रयोगशाला की जरूरत नही है। इस तरह का आयोजन हर 2-3 माह में होना है। आगे हिंदी मेला आयोजित किया जाना है। इस मेले में बड़ी संख्या में पालक उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here