आदिवासी विकास विभाग की बैठक में आश्रम-छात्रावास की शत-प्रतिशत सीट भरने किया निर्देशित
धमतरी 31 अक्टूबर 2019/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज दोपहर आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा बैठक लेकर गौरव ग्राम कण्डेल में आगामी 30 जनवरी को अस्पृश्यता निवारण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिले के सभी 58 आश्रम-छात्रावासों में विद्यार्थियों की सभी सीटों को शत-प्रतिशत भरने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा सत्र में रिक्त 385 सीटों को भरने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने आश्रम-छात्रावास से आठ किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों की मैपिंग तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने विशेष कोचिंग के बारे में जानकारी दी। इस पर कलेक्टर ने प्रायोगिक तौर पर चुनिंदा विद्यार्थियों को अलग से तैयार कर गणित, अंग्रेजी सहित तार्किक विषयों में फोकस करने पर जोर दिया, ताकि सेना भर्ती रैली जैसे रोजगारपरक आयोजनों में सफलतापूर्वक भागीदारी सुनिश्चित कर सके। इसके लिए बाहर से अच्छे कोचिंग संस्थानों से सम्पर्क करने के निर्देश सहायक आयुक्त को दिए। इसके अलावा शिष्यवृत्ति आबंटन, माडा पाॅकेट, नए आश्रम-छात्रावास भवनों का निर्माण एवं उनकी वर्तमान स्थिति के संबंध में बैठक में की समीक्षा की गई। साथ ही विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिकाधिक हितग्राहियों को इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर खाका तैयार करने के लिए भी कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को निर्देशित किया। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।