380 पेटी चंडीगढ़ की शराब पकड़ बागबाहरा पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
बागबाहरा – छत्तीसगढ़ – उड़ीसा सीमा से लगे होने के कारण बागबाहरा में लगातार अवैध शराब की बड़ी बड़ी खेप उतार कर बिक्री की जाती है पहले देशी शराब के मध्यप्रदेश , उड़ीसा सहित अब पंजाब की शराब भी नगर में आसानी से मिल रही है ।
बतादे की महासमुन्द जिले के बसना में छत्तीसगढ़ की सबसे ज्यादा शराब की तस्करी की खेप पकड़ी गई है वही बागबाहरा थाना में भी बड़ी – बड़ी शराब की खेप पकड़ी गई है इसी कड़ी में कल 6 मार्च की सुबह मुखबिरी की सूचना पर बागबाहरा के सुखरीडबरी में टाटा मैजिक छोटा हाथी क्रमांक CG – 04 , JC – 7630 में 40 पेटी अंग्रेजी शराब पार्टी स्पेशल प्रीमियम विस्की लगभग 1920 पौव्वा 345600 लीटर कीमत 13440 रुपये की शराब जप्त की गई । वही पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ करने पर ड्राइवर ने यह शराब मंदिरहसौद के ग्राम दरबा के सरपंच पति सनत पटेल पिता विश्राम पटेल के पास से लाना बताया पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर सनत पटेल के बाड़ी से 340 पेटी शराब जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये जप्त किया गया । पूछताछ के दौरान बागबाहरा शिकारिपाली के किराना व्यवसायी रामतिलक अग्रवाल भुखन के घर से भी 4 पेटी पार्टी स्पेशल चंडीगढ़ निर्मित शराब जप्त किया । बागबाहरा थाना प्रभारी प्रशिक्षु भा.पु.से. आंजनेय वाष्र्णेय जानकारी दी की इस शराब तस्करी में 5 आरोपी बजरंग सिंग , नरेश कुमार , समर ध्रुव , प्रदीप बाघ एवं अखिलेश मिश्रा को पकड़ा गया है वही बागबाहरा शिकारिपाली निवासी रामतिलक उर्फ भुखन अग्रवाल अब तक फरार है इन आरोपियों के ऊपर आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है उक्त कार्यवाही के लिए संजय राजपूत (उपनिरीक्षक) , सोनचंद डहरिया , घनश्याम भारद्वाज , हीरालाल अकोनिया , टोपसिंग ध्रुव , महेतरु साहू , भूपेंद्र चन्द्राकर , वीरेंद्र तिवारी की सुझबूझ एवं अच्छी प्लानिग से ये आरोपी पकड़ में आये है ।
*अवैध शराब बिक्री पर पुलिस अधीक्षक की दो टूक बात –* जितेंद्र शुक्ला (पुलिस अधीक्षक महासमुन्द ) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान थाना प्रभारी एवं समस्त स्टॉप को कहा कि नगर में हो रही ढाबा , ठेलों एवं गली मोहल्लों शराब बिक्री पर तुरंत अंकुश लगाए अन्यथा ये समझा जाएगा कि थाना प्रभारी के जानकारी में शराब की बिक्री हो रही है । वही पुलिस अधीक्षक ने चुटकी लेते हुए यहा तक कहा कि थाना प्रभारी चाहे तो एक दिन में ही सिस्टम ठीक हो सकती है ।