धमतरी – जिले के गौरव ग्राम कण्डेल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एन.सी.डी. कार्यक्रम के तहत बाल दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। साथ ही विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर 350 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.के. तुर्रे ने बताया कि शिविर में संचारी एवं गैर संचारी रोगों की भी जांच गई, जिसमें नेत्र रोग, टीबी, कुष्ठ रोग, चर्म रोग, मधुमेह, रक्तचाप, मानसिक रोग, तम्बाकू उत्पादों से होने वाले रोगों की भी जांच शिविर में की गई तथा मरीजों को आवश्यक परामर्श भी दिए गए।