प्रभारी मंत्री श्री लखमा के निर्देश पर
धमतरी – प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा के नगरी प्रवास के दौरान नगरी क्षेत्र में आबकारी उप-निरीक्षक कार्यालय खोलने की मांग की गयी थी। उक्त मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देश पर नगरी में नगर पंचायत सांस्कृतिक भवन के पास शासकीय सामुदायिक भवन में आबकारी उप-निरीक्षक कार्यालय प्रारंभ कर दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहित कुमार जायसवाल ने बताया कि उक्त कार्यालय के खुलने न सिर्फ आबकारी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण में आसानी होगी, बल्कि राजस्व में भी वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि नगरी वृत्त में विभागीय अमले के तौर पर एक आबकारी उपनिरीक्षक, एक आबकारी मुख्य आरक्षक, दो आबकारी आरक्षक एवं एक आबकारी भृत्य की पदस्थापना भी की गयी है। आबकारी टीम नगरी द्वारा क्षेत्र में सतत् गश्त करते हुए मदिरा के अवैध विनिर्माण, धारण, विक्रय और परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।