अनवरत स्वच्छता एवं सेवा कार्य में तत्पर आर्ट आफ लिविंग बागबाहरा

0
1430

बागबाहरा – पिछले 5 वर्षों से शहर में निश्वार्थ भाव से सेवा देने वाले आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यो द्वारा प्रत्येक रविवार को नगर के सार्वजनिक स्थलों पर साफ – सफाई किया जाता है आज इसी कड़ी में आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यो ने नगर के शांति नगर खेल मैदान में साफ सफाई कर ट्री गार्ड लगाया गया वही पौधों में भी पानी डाला है ।
वही टीम द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर पर भी साफ सफाई कर स्टेशन के किनारे लगे लगभग 50 पौधों के ट्री गार्ड की ठीक कर पानी डाला गया ।
इस स्वच्छता अभियान में यशवंत जिंदल , नंदकुमार ध्रुवंशी ,विश्व जीत सिंह ठाकुर, नरेन्द्र पटेल, भोजराज साहु ,कृष्णा चंद्राकर, गोपीनाथ खुंटिया , गैतराम (गुड्डु) ध्रुव, मनिंदर सिंह (नानू), सुर्या देवांगन , विद्या चंद्राकर , हीरासिंग नायक, अखिलेश मिश्रा , राहुल डहरवाल, मेघनाथ पटेल , सुरेश निषाद लखनलाल वर्मा एवं सुरेश महंती शामिल रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here