बागबाहरा – नगर पालिका द्वारा नगर के लोगो को कम दर पर शुद्ध पानी देने के लिए बस स्टैंड एवं नगर पालिका परिसर पर लाखों रुपये खर्च कर वाटर एटीएम मशीन लगाया गया है ताकि नगर के लोगो को कम दर पर शुध्द पानी उपलब्ध हो सके लेकिन लगातार वाटर एटीएम के खराब होने की वजह से लोगो को शुद्ध पेय जल के लिए काफी मशक़्क़त करना पड़ रहा है वही महंगे दाम पर भी पानी लेना पड़ रहा है । बतादे की सुबह से ही सैकड़ो लोग शुद्ध पानी लेने के लिए वाटर एटीएम के सामने लाइन लगा कर खड़े रहते है लेकिन खराब एटीएम की वजह से लोगो को परेशानी उठाना पड़ रहा है ।
बार – बार खराब हो रहा वाटर एटीएम – सुबह पानी के लिए लाइन लगाने वाले लोगो का कहना है कि मशीन में लगे सस्ते सामग्री की वजह से यह मशीन बार बार खराब हो जाता है और लोगो को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है ।
बलराम ठाकुर (उपाध्यक्ष एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 08) – वाटर एटीएम खराब होने की शिकायत बहुत दिनों से आ रही है मेरे द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं इंजीनियर को इस समस्या के लिए अवगत कराया गया था लेकिन पालिका के सुस्त रवैये के चलते अब तक ये समस्या जस की तस बनी हुई है और लोग शुद्ध पानी के लिए तरस रहे है ।
लोकेश्वर चन्द्राकर लोकु (पूर्व पार्षद) – शहर में लोगो को शुद्ध पानी देने के लिए नगर पालिका द्वारा 2 वाटर एटीएम मशीन लगाया गया है जिसमे से बस स्टेंड पर लाखों रुपये की लागत से लगे यह मशीन में बार बार करबि आने की वजह से लोग परेशान है वही एक वाटर एटीएम मशीन को कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा अपना वर्चस्व दिखाने के लिए नगर पालिका परिसर में लगवा दिया है जिसका लाभ आम जनता नही उठा पा रहा है । मेरे द्वारा नगर पालिका सीएमओ को पालिका में लगे वाटर एटीएम मशीन को नगर के सार्वजनिक जगह पर लगाने का आग्रह किया गया है ताकि आम जनता इस वाटर एटीएम के पानी का उपयोग कर सके ।
अमरनाथ दुबे (सी.एम.ओ. बागबाहरा) – मशीनरी चीज है खराब हो जाती है आम जनता की परेशानी को देखते हुए जल्द से जल्द इस वाटर एटीएम को बनवाएंगे ताकि लोगो को शुद्ध पानी मिल सके ।



















