अतिक्रमणकारियो में खलबली , आधे घंटे में पालिका पहुचे नोटिस धारी अतिक्रमण कारी
बागबाहरा – नगर में आज दोपहर
तब खलबली मच गई जब नगर पालिका प्रशासन , राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा नगर के बड़े भू खंडो पर हुए अतिक्रमण को हटाने कार्यवाही की गई । भागवत जायसवाल (एसडीएम बागबाहरा) , अमरनाथ दुबे (सीएमओ बागबाहरा) शशिप्रताप सिंग (उपअभियंता नपा. बागबाहरा) आंजनेय वाष्णेय (थाना प्रभारी बागबाहरा) की संयुक्त टीम ने आज नगर के वार्ड क्रमांक 09 स्थित पानी टंकी के पास मिथुन अमीर द्वारा किये गए लगभग 02 से 03 एकड़ जमीन एवं नेशनल हाइवे 353 में एस. के. गुप्ता द्वारा 03 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण किया गया था जिसे आज हटा दिया गया ।
निर्माण कार्य के लिए जमीन नही – नगर में हो रहे लगातार अतिक्रमण से नगर को अतिक्रमण वाला बागबाहरा या बागबाहरा में अतिक्रमण ही अतिक्रमण कहा जा सकता है । अत्यधिक अतिक्रमण के चलते नगर में विकास कार्य एवं निर्माण कार्य के लिए भू खंड टटोलने में अधिकारियों के पसीने छूट जाते है या यूं कहें कि जब भी कोई शासकीय निर्माण के लिए जगह चयनित किया जाता है तब वो जगह किसी न किसी बड़े आसामी के कब्जे में रहता है जिसके चलते निर्माण कार्य मे रोक लग जाता है जिसके चलते अधिकारी कर्मचारी सहित ठेकेदार भी परेशान घूमते नजर आते है । अतिक्रमणकरियो को जब भी अतिक्रमण हटाने दिया जाता है लोग मजाक समझ कर अधिकारियों को ही ट्रांसफर एवं देख लेने की धमकी तक दे देते है ।
अतिक्रमणकारीयो को भी मिला है नोटिस – नगर पालिका प्रशासन द्वारा 1961 की धारा 187/223 के तहत नगर के बड़े भू खंडों पर अतिक्रमण किये हुए नगर के अर्जुन गुप्ता , मनीष चन्द्राकर को वार्ड क्रमांक 05 (शासकीय कुआ पाटकर अतिक्रमण) , दुबेलाल साहू (मुख्यमार्ग 353 पर अतिक्रमण ) , अभिषेक चन्द्राकर वार्ड क्रमांक 02 (तालाब पाटकर बिना अनुमति निर्माण) , संध्या गुप्ता वार्ड नं 01 नगर पालिका के सामने , श्रवण अग्रवाल वार्ड नं 10 अतिक्रमण कर गोदाम निर्माण ,
महेंद्र जोगी , लखन रात्रे सहित अन्य अतिक्रमण कारियो को नोटिस बट गई है जल्द ही इनपर भी बड़ी कार्यवाही की कयास लगाए जा रहे है ।

पालिका में अतिक्रमण कारियो सहित नेताओ का जमावड़ा – अतिक्रमण हटाने आज की बड़ी कार्यवाही के बाद नगर पालिका में अतिक्रमणकारियो सहित नेताओ का जमावड़ा देखने को मिला । अचानक हुई कार्यवाही से लोगो मे हड़कंप मचा हुआ है लोगो अपने अपने जनाधार नेताओ के साथ दबंगई दिखाने पालिका पहुचे और कार्यवाही से आक्रोश भी जताया लेकिन प्रशानिक अमला के सामने इनकी एक न चली ।
अमरनाथ दुबे (सीएमओ बागबाहरा) – शासन की योजना अनुसार 7500 वर्गफूट भूमि का मालिकाना हक प्राप्त करने के तहत् नगरपालिका परिषद् , बागबाहरा क्षेत्रांतर्गत 800 वर्गफूट से अधिक के करीब 1600 अतिक्रमण चिन्हित किये गये हैं, जिन्हे पूर्व में संबंधितो को नोटिस देकर कलेक्टर गाईडलाईन से 152 प्रतिशत राशि जमा कर रजिस्ट्री कराने की सूचना दी गई, परन्तु शासकीय भूमि पर काबिज लोगो के द्वारा इस योजना में दिलचस्पी ना लिये जाने के कारण द्वितीय एवं अंतिम नोटिस दी जा रही है।
नगरीय निकाय सीमा पर शासकीय जमीन पर काबिज लोग जमीन खरीदने हेतु जल्द से जल्द अपना सहमति आवेदन पालिका परिषद में जमा कर रजिस्ट्री करा लें , अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा ।



















