छत्तीसगढ़ सखी वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के लिए वरदान, बजट देने में केंद्र भी मेहरबान

0
1173

रायपुर – छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सुविधा के लिए बना सखी वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के लिए वरदान से कम नही है।इनके काम की चर्चा प्रदेश के लोग
ही नही बल्कि पूरा देश कर रहा है, यही वजह है कि देश भर में छत्तीसगढ़ को सखी वन स्टॉप सेंटर के लिये सबसे अधिक फंड मिला है। गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ को साल 2019 में 20 करोड़ रूपये मिले हैं। इसमें से जुलाई तक 9 करोड़ रूपये की राशी खर्च की गई है।

छत्तीसगढ़ में इन सेंटरों के माध्यम से अब तक तकरीबन छह हजार से अधिक महिलाओं की सहायता की जा चुकी है।

सरकार ने जारी किया है हेल्पलाइन नम्बर
छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिलाओं के मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर 181 स्थापित की गयी थी। जिसके लिए केंद्र सरकार ने 1 करोड़ 99 लाख रुपए जारी किये थे, इसमें से अब तक 1 करोड़ 88 लाख का उपयोग किया जा चूका है।

अब तक पीड़ितों को मिला मुआवजा
केंद्र सरकार ने सखी वन स्टाप सेंटर योजना के तहत पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को साल 2016 में 17 करोड़ 85 जारी किया था। जिसमें से अब तक छत्तीसगढ़ में 6 करोड़ 85 लाख रुपए मुआवजा देने में खर्च किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here