महासमुन्द।-जिले के बागबाहरा ब्लाक के बाल आश्रम बिहाझर तीरंदाजी खेल प्रशिक्षण के लिये उभर रहा है। क्षेत्र में यहाँ पर प्रशिक्षण सीखने वाले बच्चे राज्य स्तर ही नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभागिता दिखा रहे हैं । गत वर्ष यहाँ के दो बालिकाओं ने राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता कोंडागांव में गोल्ड व कांस्य पदक जीता था। ओपन खेल में भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टॉप 10 में जगह बनाई थी ।
राज्य स्तरीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 02 अप्रैल 2022 को रायपुर में आयोजित किया गया जिसमें जिले के 04 बालक एवं 04 बालिका कुल 08 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें जया साहू ने 20 मी. में गोल्ड मेडल जीता एवं सत्यभामा साहू ने 20 मी में रजत पदक जीता। ओवरआल राउंड में द्वितीय व चतुर्थ स्थान बनाकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता रैफल्स यूनिवर्सिटी नीमराना राजस्थान के लिए सत्याभामा पिता मोती साहू एवं जया पिता सोमनाथ साहू का चयन हुआ है। जो 14 से 16 अप्रैल 2022 तक राजस्थान में इंडियन, कंपाउंड एवं रिकर्व राउंड प्रतियोगिता के लिए रवाना होगी। इनकी इस उपलब्धि पर आश्रम अधीक्षक पुरणेंद्र चन्द्राकर, पिरीत साहू, एवन साहू, अरविंद छाबड़ा, ओम व नरेश का विशेष योगदान है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने पर खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, छबिराम साहू, दीक्षित ,ठाकुर ,गोविंदा , रिंकल बग्गा, डॉ सोमेश्वर, जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू , अलका नरेश चन्द्राकर , भोपाल नायक ,शुभाष, हीरा नायक, जगदेव व बिहाझर के ग्रामीणों ने हर्ष ब्यक्त कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।