लोकवाणी सुनने के बाद पोटियाडीह के ग्रामीणों ने व्यक्त की प्रतिक्रिया
धमतरी – प्रदेश की मौजूदा सरकार का ज्यादातर फोकस ग्रामीण विकास एवं आदिवासी विकास की ओर है। आदिवासी लोक संस्कृति, परम्परा और विरासत को सहेजने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बेहतर प्रयास कर रही है। आदिवासियों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के जरिए शासन द्वारा कवायद की जा रही है।’
उक्त बातें धमतरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पोटियाडीह में मुख्यमंत्री की मासिक रेडियो वार्ता ’लोकवाणी’ की पांचवीं कड़ी के प्रसारण के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय सरपंच श्रीमती उर्मिला साहू ने कही। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार लगभग एक साल से गांव और ग्रामीण के विकास के लिए लगातार कोशिश कर रही है।

पंच श्री हेमंत ध्रुव ने लोकवाणी की आज की कड़ी सुनकर बताया कि मौजूदा सरकार वन अधिकार मान्यता पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को काफी सरलीकृत कर दिया है। इससे आम जनता को बहूत हद तक सहूलियत मिली है। ग्राम की महिलाएं श्रीमती अरूणा साहू, श्रीमती प्रीति यादव, अमरिका साहू, पिंगला देवांगन इत्यादि ने कहा कि मुख्यमंत्री ने संस्कृति और परम्पराओं को मां के समकक्ष निरूपित किया। इससे हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने में मदद मिलती है। उन्होंने आगे कहा कि इस साल राष्ट्रीय आदिवासी लोकनृत्य महोत्सव के आयोजन में शासन ने विशेष तौर पर रूचि ली। इससे आदिवासी परम्पराओं को मंच प्रदान कर उनको बढ़ावा देने का कार्य किया, जो सराहनीय है।
इसके अलावा ग्रामीणों ने शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी कार्यक्रम की प्रशंसा की। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री के आह्वान पर ग्राम पोटियाडीह के दर्जनभर किसानों के द्वारा स्वयं की बैलगाड़ी से परिवहन कर गौठानों में पैरादान किया जा रहा है, जिसकी सराहना जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर जनपद पंचायत धमतरी के सीईओ श्री अमित दुबे, रेडक्राॅस सोसायटी के श्री प्रदीप साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



















