CG Election : कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, 6 विधायकों का कटी टिकट, नए चेहरों को मिला मौका

0
55

रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जारी सूची में पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है। जारी सूची के मुताबिक 6 नए चेहरों को मौका दिया गया है और 6 विधायकों की टिकट कटी है. वहीं जगदलपुर सीट के लिए नाम अभी नहीं आया है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के सामने कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को मौदान में उतारा है.

मंत्री गुरु रुद्र की सीट बदली है. उन्हें नवागढ़ से गुरु दयाल सिंह बंजारे की जगह प्रत्याशी बनाया गया है. दंतेवाड़ा से देवती कर्मा के बदले उनके पुत्र छबिंद्र कर्मा को मौका दिया गया है. वहीं पंडरिया से ममता चंद्राकर की जगह नीलकंठ चंद्रवंशी, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर सिंह बघेल की जगह हर्षिता स्वामी बघेल, खुज्जी में छन्नी साहू की जगह भोला राम साहू को टिकट दिया गया है. वहीं अंतागढ़ से अनूप नाग की टिकट काटकर रूप सिंह पोटाई को मौका दिया गया है. साथ ही चित्रकोट से विधायक राजमन बेंजाम की जगह सांसद दीपक बैज को टिकट दी गई है.

ममता चंद्राकर

छन्नी साहू

शिशु पाल शोरी

गुरु दयाल बंजारे

अनूप नाग

राजवन कुंजाम

देवती कर्मा की जगह उनके बेटे छविंद्र कर्मा को टिकट मिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here