बच्चों में विलक्षण प्रतिभा, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी प्रदेश का नाम रोशन करेंगे: सुश्री उइके

0
400

राज्यपाल ने एकलव्य आवासीय विद्यालय के राष्ट्रीय खेल महोत्सव के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया

रायपुर – राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज राजभवन के दरबार हाल में एकलव्य आवासीय विद्यालय के राष्ट्रीय खेल महोत्सव के विजयी प्रतिभागियों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह खुशी की बात है कि राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों ने अच्छा स्थान बनाया है और पदक भी जीते हैं। मुझे विश्वास है कि इन बच्चों में भी विलक्षण प्रतिभा है, यही बच्चे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं पदक जीतेंगे और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब इन्हें राजभवन आने का अवसर मिला है, मगर ऐसा अवसर बार-बार आते रहेगा और उनसे मुलाकात होती रहेगी। इन्हें किसी भी प्रकार की समस्या है तो उनका इस स्तर पर भी समाधान करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
राज्यपाल ने कहा कि यह खिलाड़ी ऐसे आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी हैं, जो देश के महान ऐतिहासिक पुरूष एकलव्य के नाम पर आधारित हैं। एकलव्य ऐसे व्यक्ति थे, जिनमें अतुलनीय प्रतिभा थी और अपनी लगन और मेहनत के दम पर बिना किसी गुरू के प्रशिक्षण के धनुर्धर विद्या में पारंगत हासिल की थी। वे अपनी प्रतिभा के कारण पूरे इतिहास में अमर हो गए। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उनसे यह सीख लेनी चाहिए कि जीवन में कभी हिम्मत न हारें और सकारात्मक सोच रखते हुए लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर निरंतर प्रयास करें, सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने खिलाड़ियों से ओलंपिक-एशियाई जैसे खेलों में पदक जीतने का आह्वान किया।
राज्यपाल ने बस्तर, सरगुजा जैसे आदिवासी क्षेत्रों में खेल प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि वहां के स्थानीय प्रतिभाओं को प्रशिक्षण दें और नई तकनीक से परिचित कराएं। इनमें से ही उसेन बोल्ट और हिमा दास जैसे दिग्गज खिलाड़ी निकलकर सामने आएंगे। राज्यपाल ने खिलाड़ियों के मध्य जाकर उनसे बातचीत की और उनकी समस्या की जानकारी ली। खिलाड़ियों ने खेल मैदान तथा अन्य जरूरतों की जानकारी दी। सुश्री उइके ने उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणि बोरा ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले वर्ष आयोजित इसी प्रकार एकलव्य विद्यालय के खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय स्थान नहीं बना पाए थे पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारा और इस बार बड़ी संख्या में पदक जीतकर आए हैं। यह उनके लगन और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल महोदय जब राज्य स्तरीय एकलव्य आवासीय विद्यालय के खेल महोत्सव में शामिल हुई थी, तब उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को राजभवन बुलाने की घोषणा की थी, उसी के अनुरूप यह कार्यक्रम किया जा रहा है। श्री बोरा ने खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग के आयुक्त श्री डी.डी. सिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग के संचालक श्री मुकेश बंसल सहित खिलाड़ीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here