बागबाहरा – नगर के व्यापारियो के साथ आज पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने चौपाल लगाई जिसमे ट्रैफिक व्यवस्था सहित नगर हो रही चोरियों से बचने हेतु चौक चौराहों पर कैमरे लगाने की बात कही । जन चौपाल में रात्रि गस्त , ट्रैफिक जवान तैनाती , अतिक्रमण , स्कूली बच्चों को गाड़ी न देने , मुख्य मार्ग में स्टॉपर , ब्रेकर , हेलमेट सहित नगर में अपराध एवं चोरियों के रोकने के लिए चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात भी कही है । नगर में व्यापारियों द्वारा दुकानों से बाहर रखे सामानों को भी अंदर रख कर बेचने की बात रखी ताकि ट्रैफिक व्यवस्था में किसी प्रकार का अवरोध न हो और कोई अप्रिय घटना न घटे । ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए हेलमेट लगाने की हिदायत भी दी गई है ।
वही थाना परिसर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाए जाने के लिए निर्देश दिए ।
बतादे की प्रत्येक माह के पहले बुधवार के दिन बागबाहरा में पुलिस अधीक्षक द्वारा जन चौपाल लगाया जाता है ताकि किसी भी व्यक्ति को उनकी समस्या का समाधान कराने के लिए महासमुन्द कार्यालय तक न आना पड़े ।
व्यापारियों द्वारा भी नगर में सीसीटीवी के लिए योगदान देने की बात कही वही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बघेल ने अपने बचे निधि के 5 लाख रुपये को भी नगर हित मे कार्य मे लाने के लिए देने की बात कही है । इस जन चौपाल में अमरनाथ दुबे (सीएमओ बागबाहरा) , लितेश सिंग (एसडीओपी बागबाहरा) , शशिप्रताप सिंग (इंजीनियर नपा) , संजय राजपूत (थाना प्रभारी बागबाहरा) ,
सराफा व्यापारी , कपड़ा व्यापारी , राइसमिलर्स , किराना व्यापारी सहित नगर के लखबीर सिंग छाबड़ा , संतोष जैन , गिरधर सारडा , भूपेंद्र ठाकुर , योगेश बघेल , लोकेश्वर चन्द्राकर , दुबेलाल साहू , बसंती बघेल , नरेंदर बग्गा ,गट्टू गुप्ता एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।


















