कब्जाधारियों के हौसलें बुलन्द, श्मशान भूमि पर अतिक्रमण

0
83

बागबाहरा। स्थानीय प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी मुहिम रसूखदार के अवैध भूमि पर पहुंचते ही दम तोड़ती नजर आ रही है। अतिक्रमणकारी शासकीय जमीनों पर तो कब्‍जा कर ही रहे हैं, अब तो श्‍मशान घाट की जमीन को भी नहीं बख्‍श रहे। वार्ड नं सात, आठ, नौ में कुछ लोगों ने श्‍मशान भूमि पर ही कब्जा कर रखा है। इसको लेकर हीरा सेतराम बघेल नपाध्यक्ष व पार्षद ने शासकीय भूमि से कब्जा हटाने को लेकर एसडीएम सृष्टि चंद्राकर, तहसीलदार व सीएमओ नगर पालिका को ज्ञापन सौंप कर अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्रवाई की मांग की।

नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक छह, सात, नौ में धड़ल्ले से अतिक्रमण जारी है जिसके चलते श्मशान घाट एवम कचरा डंप वाली जगह में भी अतिक्रमण हो गए है । बागबाहरा नगर पालिका अध्यक्ष हीरा सेत राम बघेल , वार्ड क्रमांक छः के पार्षद हेमीन ठाकुर , पार्षद वार्ड 10 के पार्षद आशाराम बांधे ने नगर पालिका के विभिन्न वार्डो में हो रहे अतिक्रमण के लिए एसडीएम को कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपे है ।
वार्ड नं नौ के बिस्मबर बघेल व ब्रिज दीप का कहना है कि श्‍मशान भूमि से अवैध कब्जा जल्द हटवाया जाए, वरना भविष्य में अपनी मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन की जाएगी। श्मशान घाट से लगे भूमि पर अवैध कब्जे से लेकर, लोग मकान बनाकर तक बेच रहे हैं। वहीं रसूखदार प्लाट काटकर बेचनेके फिराक में हैं। यदि प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा तो शमशान के आसपास की पूरी जमीन पर कब्जा हो जाएगा। वार्ड नं. सात, आठ, नौ के लोग जो अपनी समाजिक परंपरा अनुसार मृत व्यक्ति को समाधि देते हैं। उनके लिए जमीन नहीं बचेगी। बता दें कि पूर्व में श्मशान के पास की जमीन पर कब्जा कर घर बना कर बेच चुके हैं, और कई लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। बतादे कि नगर पालिका के इंडोर स्टेडियम, कृष्ण कुंज , महिला बाल विकास सहित , स्कूल भवन एवम सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए भूमि बड़ी मुश्किल से मिल रहा है। जिसकी वजह से आज भी कुछ शासकीय कार्यालय किराए के मकानों में संचालित हो रहें हैं।
गौरतलब हो की इन अतिक्रमण कारियो द्वारा अब अतिक्रमण जमीन के लिए अधिकारियो को गुमराह करने कुछ दिनों के लिए माननीय न्यायालय से स्थगन आदेश लाया जाता है और फिर अधिकारी कर्मचारी की आंखों में धूल झोंक कर फिर अवैध निर्माण का खेल शुरू होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here