बागबाहरा। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम खोपली में शीतकालीन छुट्टियों के दौरान जय चंडी क्रिकेट कल्ब खोपली के तत्वावधान में 5 दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें जामगांव की टीम ने खोपली की टीम को फ़ाइनल मैच में 15 रनों से पराजित कर यह शीतकालीन ट्राफी का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं खोपली की टीम ने इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फाइनल मैच में मैंन व द मैच का पुरस्कार देव को मिला वहीं मैंन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी भी जामगांव के श्रवण को दिया गया। बतादें की सोनापुटी व चारभाठा की टीम ने भी इस प्रतियोगिता में क्रमशः तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार प्राप्त किया। विगत 8 वर्षों से ग्राम खोपली में प्रतिवर्ष शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है। हर वर्ष की भांति इस बार भी खेल प्रेमियों का भारी सहयोग व उत्साह देखने को मिला। इस वर्ष अंचल के 32 गाँव के क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया जिनमें से प्रथम चार टीमों के लिए पुरस्कार रखा गया था।
इस पूरी प्रतियोगिता में प्रदत्त पुरस्कार……..
प्रथम- (12001)देवेंद्र पटेल एवं शील्ड रितिका ऑटो बागबाहरा द्वारा
द्वितीय-( 8001) रमनलाल वर्मा (सरपंच खोपली) एवं शील्ड सोमेश्वर घृतलहरे द्वारा
तृतीय-(4001) नरेन्द्र पटेल एवं विनोद चंद्राकर एवं शील्ड नटवरलाल द्वारा
चतुर्थ-( 3001) संतोष यादव एवं शील्ड नरेन्द्र चंद्राकर खोपली द्वारा
मैन ऑफ द सीरिज- राकेश चंद्राकर द्वारा
मैन ऑफ द मैच(फाइनल) – हीरालाल द्वारा
हैट्रिक विकेट व मेडन ओवर पर 251-नटवर लाल जोगी द्वारा
इस पूरे आयोजन में जय चंडी क्रिकेट क्लब खोपली सहित सरपंच रमनलाल वर्मा,देवेंद्र पटेल, निरंकार चंद्राकर , जयंती चंद्राकर, बलदाऊ वर्मा, रामकुमार चंद्राकर, तोरण वर्मा ,सुरेंद्र पटेल,विनोद चंद्राकर,नरेंद्र पटेल,सन्नी चंद्राकर,सीबू चंद्राकर,संतोष यादव,राकेश चंद्राकर,प्रमोद वर्मा,सत्या चंद्राकर,गजेंद्र साहू, लकेश्वर यादव,प्रकाश साहू, रामेश्वर घृतलहरे, सहित समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।