बागबाहरा – बीजापुर में हुए नक्सली हमले के दौरान शहीद हुए जवानों को आज मित्र मंडल बागबाहरा एवं साथियों द्वारा रेलवे स्टेशन चौक पर भारत माता तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं केंडल जलाकर शहीद जवानों श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
श्रद्धांजलि सभा मे विपिन राठौर , लितेश परमार , प्रेम साहू , रवि सेन , हरमीत बग्गा , अमरनाथ सिंग, सिद्धार्थ त्रिपाठी , सत्या चन्द्राकर , नानू सलूजा , रवि फरोदिया , भाविक सार्वा , गौरव सिंग बग्गा , सोनू सलूजा , प्रतीक चन्द्राकर , प्रह्लाद साहू , प्रियेश जैन , विविध परमार , भाविक राठौर , लालिया दत्ता सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । श्रद्धांजलि सभा को भोजनाथ देवांगन ने संबोधित किया ।