कलेक्टर ने किया केन्द्रों में उचित मूल्य पर प्याज विक्रय का निरीक्षण

0
1356

धमतरी – प्याज के भाव में अप्रत्याशित वृद्धि एवं प्याज की नियमित आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस वजह से जिले में चार केन्द्रों के जरिए उचित मूल्य पर प्याज का विक्रय किया जा रहा है। इनमें बठेना अस्पताल के सामने पटेल किराना स्टोर, नारायण आलू भण्डार सिहावा रोड, अठवानी ट्रेडर्स गुण्डरदेही रोड और देशराज पंजाबी मकई चैक शामिल है। इन केन्द्रों में प्रत्येक उपभोक्ता 65 रूपए प्रति किलो की दर से दो किलो प्याज का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज इन केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा इसका प्रचार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि वे उक्त प्याज विक्रय केन्द्रों में जाकर सस्ते दर पर प्याज खरीदी करें तथा प्याज के लिए स्वयं थैला जरूर लाएं। साफ तौर पर कहा गया है कि प्लास्टिक के पाॅलीथिन में प्याज का वितरण नहीं किया जाएगा। बताया गया है कि इन केन्द्रों में उपभोक्ता सुबह 11 से शाम 6 बजे तक प्याज प्राप्त कर सकेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here